भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की बहनों, संभावना कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौलश्री, पीपल, आँवला, नीम, गुलमोहर, आम, कचनार, बादाम, कदम्ब, जामुन, बरगद और अमरूद के पौधे लगाए।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में लाड़ली बहनों के साथ पौध-रोपण करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से उनके निवास पहुँच कर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री भारती का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया।
भोपाल। पानी जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। पानी के बिना मनुष्य का स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि सामाजिक जीवन भी प्रभावित होता है। इस बात का प्रमाण है मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले का मेघनगर। मेघनगर की भानुमति कहना है कि पहले पीने के पानी की इतनी किल्लत थी की मेघनगर के लडकों से आस पास के कस्बे वाले अपने बेटियों का विवाह करने में संकोच करते थे, लेकिन शासन के प्रयासों ने मेघनगर की तकदीर बदल दी है। अब यहॉ के लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है।
भोपाल। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में सेतु बंधन योजना में 896 करोड़ रूपये की लागत से 15 फ्लाई ओवर तथा रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का निवास आगमन पर पुष्प-गुच्छ और चंदेरी का अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया।
भोपाल। प्रदेश के 15 जिलों में 7 जून से भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बेल) बेंगलुरू के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज भोपाल जिले के ईवीएम वेयर हाउस (गोडाउन) पहुँच कर एफएलसी (फ्रर्स्ट लेवल चेकिंग) प्रक्रिया का अवलोकन किया। एफएलसी कर रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेल के इंजीनियरों से ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी को लेकर चर्चा की।
भोपाल। बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। बिल संबंधी शिकायतें हों या खराब मीटर बदलने की, सभी तरह की शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में होना चाहिये। समय पर निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाये। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 19 युवाओं को फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी प्राप्त हुई है। मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एम. बेलवाल ने आजीविका मिशन राज्य कार्यालय के सभागार में चयनित युवाओं को ऑफर लेटर दिया। श्री बेलवाल ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन एवं समय का पाबंद होना बहुत जरूरी है। उन्होंने युवाओं को सदैव मुस्कराते हुये प्रगति-पथ में आगे बढ़ने का सुझाव देते हुये उनका हौसला बढ़ाया।
भोपाल। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोज़गार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास और रोज़गार निर्माण बोर्ड ने बेंगलुरू स्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण और सामाजिक परिवर्तन फ़ाउंडेशन उन्नति संस्था के साथ 50 हज़ार युवाओं के रोज़गार कौशल प्रशिक्षण के लिए 3 साल से अधिक के लिए साझेदारी की है। संस्था प्रथम वर्ष में 15 हज़ार युवाओं को रोज़गार कौशल में प्रशिक्षित करेगी।
भोपाल। कायाकल्प अभियान में नगरीय निकायों की सड़कों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिये 750 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत राशि में से अब तक 350 करोड़ रूपये नगरीय निकायों को आवंटित कर दिये गये हैं। अभियान में डामरीकरण के 923 और सी.सी. सड़क उन्नयन/निर्माण के 838 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने डामरीकृत सड़कों का कार्य 30 जून और सीमेंट-कांक्रीट सड़क का कार्य अगस्त माह तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं।